Dinesh Karthik, the Indian wicket-keeper batsman doing commentary in the India-England match, has not liked Siraj's unnecessarily staring at the batsmen. He said that this is the beginning of Siraj's career, so he does not need to do all this. Mohammed Siraj had become so uncontrollable in the first match that Virat Kohli had to come forward in the first match to calm him down. People were very surprised to see this. Dinesh Karthik advises Siraj that he needs to control himself.
भारत और इंग्लैंड मैच में कमेंट्री कर रहे भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को बेवजह सिराज का बल्लेबाज़ों को घूरना पसंद नहीं आया है। उन्होंने कहा की ये सिराज के करियर की शुरुवात है ऐसे में उन्हें ये सब करने की ज़रूरत नहीं है। मोहोम्मद सिराज पहले मैच में इतना बेकाबू हो गए थे की उन्हें शांत करने के लिए पहले मैच में विराट कोहली को आगे आना पड़ा था। जिसे देख कर लोगों को काफी हैरानी हुई थी। दिनेश कार्तिक ने सिराज को सलाह देते हुए कहा की उन्हें खुद पर काबू रखने की ज़रूरत है।
#IndvsEng2021 #MohammedSiraj #DineshKarthik